महोबा पुलिस के सिर पर सफलता के चार चाँद लगे -पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़े सराहनीय
महोबा पुलिस के सिर पर सफलता के चार चाँद लगे -पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़े सराहनीय
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस की सक्रिय कार्यशैली आज सराहना का विषय बनी हुई है पुलिस की इस तरह की सक्रियता से लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस करने लगे हैं पुलिस ने आप मीडिया को वर्ष भर की कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपी है।
आपको ज्ञात हो पुलिस की रिपोर्ट इस प्रकार है-
महोबा पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में अभियान चलाकर अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही का विवरण–
1. हत्या के पंजीकृत 21 अभियोगो में 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 12 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई ।
2. दहेज हत्या के पंजीकृत 12 अभियोगो में 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
3. हत्या के प्रयास में पंजीकृत 26 अभियोगो में 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
4. सदोष मानव वध के 09 अभियोगो में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
5. बलात्कार के पंजीकृत 12 अभियोगो में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
6. लूट के पंजीकृत 07 अभियोगो में नामजद/प्रकाश में आये 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उनके कब्जे से लूटी गई सम्पत्ति में से 99% सम्पत्ति की बरामदगी करते हुए 15 अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई ।
7. नकबजनी के 29 अभियोगो में नामजद/प्रकाश में आये 46 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उनके कब्जे से चोरी की गई सम्पत्ति में से 55% सम्पत्ति की बरामदगी करते हुए 11 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई ।
8. कुल चोरी के पंजीकृत 64 अभियोगो में नामजद/प्रकाश में आये 72 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उनके कब्जे से चोरी की गई सम्पत्ति में से 54% सम्पत्ति की बरामदगी करते हुए 27 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई ।
9. वर्ष 2020 में कुल-48633 अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है ।
10. वर्ष 2020 में कुल- 2567 वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई ।
11. वर्ष 2020 में 12 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
12. वर्ष 2020 में कुल-170 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई । जिसमें से 33 अभियुक्त जिला बदर किये गये । वर्ष 2020 में 09 जिला-बदर अभियुक्तों को जनपद के अन्दर पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
13. वर्ष 2020 में कुल-172 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए 17 अभियोग पंजीकृत किये गये । जिसमें से 09 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही कराते हुए कुल 561900/-रु0 की सम्पत्ति जब्त कराई गई ।
14. वर्ष 2020 में कुल-179 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 SSBL 02 DBBL व 306 कारतूस फैक्ट्री मेड एवं 07 SBBL देशी 160 अवैध तमंचा 03 रायफल 315 बोर देशी, 02 तलवार कुल 165 शस्त्र व 03 शस्त्र फैक्ट्री अवैध बरामद की गई ।
15. वर्ष 2020 में 1084 अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।
16. वर्ष 2020 में कुल 37 अभियुक्तों के कब्जे से 56 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर NDPS एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।
17. वर्ष 2020 में 20 अभियुक्तों के कब्जे से अवैध विस्फोटक 3070 किलोग्राम आमोनियम नाइट्रेट, 10003 ई0डी0 व 5000 जेलेटिन छड बरामद कर विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।
18. वर्ष 2020 में कुल 695 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9367 लीटर देशी नाजायज तथा 263 लीटर अंग्रेजी कुल- 9630 लीटर शराब, 180 लीटर स्प्रिट तथा 12 शराब बनाने की अवैध भट्ठी बरामद कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई ।
19. वर्ष 2020 में कुल-42857 व्यक्तियों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
20. वर्ष 2020 में कुल-1091 अपराधियों के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
21. वर्ष 2020 में कुल-1156 व्यक्तियों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई ।
22. जनपद में “गुड मार्निंग महोबा” अभियान की शुरुआत मार्निंग वाकर्स व कोचिंग जाने वाले बच्चों की सुरक्षार्थ एवं पुलिस व्यवहार को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया ।
23. वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान कुल 23240 व्यक्तियों से 2859400/-रु0 जुर्माना धारा 15(3) सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाना ।
24. वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान कुल 670 व्यक्तियों से 142600/-रु0 धारा 15(4) सरकार द्वारा जारी गाइन लाइन का उल्लंघन करने पर ।
25. वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान कुल 3266 व्यक्तियों से 844350/-रु0 धारा 15(5) दो पहिया वाहन की पिछली शीट पर यात्रा पर कार्यवाही ।
26. वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान कुल 330 अभियोग धारा 188 भादवि के तहत 790 व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत की गई ।