उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र तिवारी के असमय निधन पर महोबा पुलिस परिवार ने दी श्रद्धांजलि
उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र तिवारी के असमय निधन पर महोबा पुलिस परिवार ने दी श्रद्धांजलि
प्रवीण कुमार (ब्यूरो प्रमुख)
महोबा: थाना महोबकंठ के चौकी सौरा प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र तिवारी (पीएनओ-920451092) का 14 फरवरी 2025 की रात को हार्ट अटैक के कारण दुखद निधन हो गया। वह जनपद भदोही के निवासी थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की सूचना मिलते ही महोबा पुलिस परिवार शोक में डूब गया। पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां दिवंगत उपनिरीक्षक को श्रद्धासुमन अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सशस्त्र गार्द ने सलामी देकर उन्हें राजकीय सम्मान दिया।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने दिवंगत अधिकारी के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। श्रद्धांजलि सभा में अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, पीआरओ अरविंद सिंह गौर सहित महोबा पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजन उपस्थित रहे।
महोबा पुलिस परिवार ने दिवंगत सुभाष चंद्र तिवारी के आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ गृह जनपद भदोही भेजा गया।