उत्तर प्रदेश जिला जालौन फर्जी मुकदमा वापस न हुआ तो पत्रकार करेंगे आंदोलन
उत्तर प्रदेश जिला जालौन*फर्जी मुकदमा वापस न हुआ तो पत्रकार करेंगे आंदोलन*
रामपुरा ,जालौन। पत्रकार पर फर्जी मुकदमा वापस नहीं हुआ तो पत्रकार आंदोलन करेंगे।
आज रामपुरा में जनपद के पत्रकारों के साथ क्षेत्रीय पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई जिसमें तय किया गया कि थाना रामपुरा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों पर लिखाया गया फर्जी मुकदमा वापस नहीं हुआ तो पत्रकार आंदोलन की राह पकड़ेंगे । इस संदर्भ में शीघ्र ही पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन से भेंट कर प्रभारी चिकित्साधिकारी अधिकारी रामपुरा डॉ अमित कुमार सिंह एवं उनके स्टाफ के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जानकारी देकर पत्रकारों के विरुद्ध दिखाए गए फर्जी मुकदमे को वापस करने की मांग करेंगे व दोषी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेंगे। यदि न्याय नहीं मिला तो इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा । बैठक में राजेश द्विवेदी उरई, अमित पुरवार (पिंकी)विजय द्विवेदी ,संजय कुमार, डॉ आर के मिश्रा, प्रवीण द्विवेदी उरई , प्रिंस द्विवेदी ,प्रदीप गौरव, कुलदीप जाटव महेंद्र गौतम ,विनोद कुशवाहा ,अमन अवस्थी, पूरन प्रताप सिंह ,शाहिद खान, अंजनी सोनी (लाल जी), राकेश कुमार ,सर्वेश रावत, कप्तान सिंह ,सौरभ कुमार, अखिलेश कुमार ,पवन सिरोठिया, अंकित याज्ञिक , प्रदीप बाथम, संदीप बाथम आदि अनेक पत्रकार उपस्थित थे।
श्रीमान जालौन पदाधिकारी अखिल भारतीय पत्रकार संगठन
इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाये
8318085529
राकेश कुमार
जी पर लिखा गया फर्जी मुकदमा
रामपुरा जालौन का मामला
पत्रकार स्वयं सहायता समूह ने लिया मामले को संज्ञान