पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नमन
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नमन
लखनऊ, 14 फरवरी: पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की बरसी पर पूरे देश में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस दुखद घटना को याद करते हुए वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनका बलिदान हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “माँ भारती के वीर सपूतों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यह राष्ट्र हमेशा उनके साहस और शौर्य का ऋणी रहेगा।”
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा फूटा और भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।