परिवार परामर्श केन्द्र” ने बचाया बिखरता परिवार, लौटी खुशियां

“परिवार परामर्श केन्द्र” ने बचाया बिखरता परिवार, लौटी खुशियां

महोबा, 13 फरवरी 2025 – पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित सभागार में “परिवार परामर्श केन्द्र” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी ने की, जिसमें परामर्श कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान ऐसे 10 पति-पत्नी जोड़ों की काउंसिलिंग की गई, जो पारिवारिक विवादों से जूझ रहे थे। सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद परामर्श दिया गया, जिससे एक जोड़ा आपसी सहमति से साथ रहने को राजी हो गया। शेष जोड़ों को अगली तिथि के लिए आमंत्रित किया गया है।

परिवार परामर्श केन्द्र और महोबा पुलिस के सफल प्रयासों से समाधान प्राप्त करने वाले परिवारों ने आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल रेखा देवी, महिला कांस्टेबल विभा सहित परिवार परामर्श कमेटी की काउंसलर श्रीमती नीतू पालीवाल, श्रीमती अंशु शिवहरे, श्री रामजी गुप्ता, श्री शिवकुमार गोस्वामी, श्री मो. हनीफ आदि सदस्यगणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जनपद महोबा पुलिस द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में समरसता बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!