साइबर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, महोबा पुलिस ने 21,400 रुपये व मोबाइल किया बरामद

साइबर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, महोबा पुलिस ने 21,400 रुपये व मोबाइल किया बरामद

महोबा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से ठगी के ₹21,400 नगद व एक रियलमी एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया है।

ऐसे हुआ साइबर ठगी का खुलासा

पीड़ित मैयादीन राजपूत पुत्र रामसहाय राजपूत, निवासी ग्राम कुढार, थाना खरेला, जनपद महोबा ने 21 जनवरी 2025 को साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। अज्ञात लिंक के माध्यम से उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मु.अ.सं. 03/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 66 (D) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम की तत्परता से मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह तथा क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फहीम अख्तर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। साइबर पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त महेन्द्र कुमार (35 वर्ष), निवासी ग्राम सिकरौंधा खरका, थाना चिकासी, जनपद हमीरपुर को चरखारी रोड, सूपा रेलवे स्टेशन के पास से 13 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अब तक ₹2.43 लाख की धनराशि वापस कराई

गौरतलब है कि महोबा साइबर थाना पुलिस ने पेमेंट गेटवे और संबंधित बैंक के सहयोग से अब तक ₹2,43,000 की ठगी की रकम वापस कराई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक मो. फहीम अख्तर, साइबर क्राइम थाना महोबा

2. उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह

3. कांस्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह

4. कांस्टेबल संदीप यादव

 

बरामदगी

₹21,400 नगद

रियलमी एंड्रॉइड मोबाइल फोन

महोबा साइबर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है। पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और किसी से भी अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!