मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भीषड़ भिड़ंत
मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भीषड़ भिड़ंत
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
महोबकंठ(महोबा) थाना क्षेत्र महोबकंठ के ग्राम कनकुआ के पास महोबकंठ बेलाताल संपर्क मार्ग पर कनकुआ तरफ से आ टीवीएस स्पोर्ट्स और महोबकंठ की तरफ से जा रही सीटी 100 मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा कर गिर गई जिससे सभी चारों बाइक सवारों को गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों के अनुसार मिली जानकारी से पहुंची महोबकंठ थाना पुलिस और राहगीरों के सहयोग से डायल 100 की मदद से चारों पीड़ितों को सीएचसी पनवाड़ी भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार शोभरन राजपूत पुत्र प्रताप उम्र करीब 29 वर्ष एवं राजेश राजपूत पुत्र आसाराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम कनकुआ महोबकंठ से कनकुआ की ओर जा रहे थे और कल्लू अहिरवार पुत्र अर्जुन उम्र करीब 68 वर्ष निवासी ग्राम रूरी कलां एवं उनके साथ आने वाले के नाम जानकारी नहीं हुई जो रूरी से महोबकंठ की तरफ आ रहे थे