संत रविदास जी महाराज की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
संत रविदास जी महाराज की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
रिपोर्ट-चन्द्रपाल
महोबकंठ/संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर कनकुआ गाँव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरे गाँव में हर्षोल्लास का माहौल रहा। डीजे, घोड़े और बाजे की धुन पर भक्तजन झूमते नजर आए।
शोभायात्रा गाँव की प्रमुख सड़कों से होते हुए विभिन्न स्थानों से गुजरी, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस बल की मौजूदगी में यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गाँव के गणमान्य नागरिक भजनलाल अहिरबार, अमरचंद, निजाम, राममोहन, महीपत, कालीचरन, कम्मर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। भक्तों ने संत रविदास जी के भजनों का आनंद लिया और उनकी शिक्षाओं को याद किया।
गाँववासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और संत रविदास जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।