ग्राम महोबकंठ में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई
ग्राम महोबकंठ में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई
रिपोर्ट-चन्द्रपाल
महोबकंठ, महोबा। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती ग्राम महोबकंठ में धूमधाम से मनाई गई। यह आयोजन संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज सेवा समिति महोबकंठ के तत्वावधान में तालाब किनारे संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री प्रसाद अहिरवार ने की, जबकि संचालन डॉ. भरत कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर अनिल यादव (सतौरा), डॉ. सनत राजपूत, अनुप प्रधान (महोबकंठ), प्रदीप मिश्रा (जिला अध्यक्ष, किसान मोर्चा, भाजपा), वीरेंद्र तिवारी (पूर्व मंडल अध्यक्ष, महोबकंठ, भाजपा), विजय पटेल, कहकशां जलाल (जिला अध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, उत्तर प्रदेश महोबा), अभिषेक पटेल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रामसेवक, जयपाल, लाखन, हरिशरण, लालता प्रसाद, भानुप्रताप, तुलसीदास, बहोरन, दीपचंद्र, शुक्ल प्रसाद सहित सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने संत रविदास जी के जीवन, उनके विचारों, सामाजिक समानता और जनकल्याण में उनके योगदान पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन डॉ. सनत राजपूत के मार्गदर्शन में हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में पत्रकार बंधुओं और पुलिस प्रशासन का भी विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में ग्रामवासी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।