रक्षा सचिव ने एयरो इंडिया 2025 में कई रक्षा प्रतिनिधिमंडलों से भेंट की
रक्षा सचिव ने एयरो इंडिया 2025 में कई रक्षा प्रतिनिधिमंडलों से भेंट की
रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने 11 फरवरी, 2025 को बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 के अवसर पर कई द्विपक्षीय बैठकों की अध्यक्षता की। इन बैठकों के दौरान उन्होंने मोजाम्बिक के रक्षा सचिव श्री कैसीमिरो ऑगस्टो मुइयो; श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के सचिव एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) संपत थुयाकोंथा; सूरीनाम के स्थायी रक्षा सचिव श्री जयंतकुमार बिदेसी; मंगोलिया के राज्य सचिव ब्रिगेडियर जनरल गंखायुग डेगवाडोर; नेपाल के रक्षा मंत्रालय के सचिव श्री रामेश्वर दंगल; मॉरीशस के स्थायी सचिव श्री देवेंद्र गोपाल और कांगो के स्थायी सचिव मेजर जनरल लुकविकिला मेटिकविजा मार्सेल के साथ चर्चा की।
बैठकों में वर्तमान रक्षा सहयोग की समीक्षा और संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। चर्चा, विशेष रूप से रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। बाद में, रक्षा सचिव ने फ्रांस के आयुध महानिदेशालय के अंतर्राष्ट्रीय निदेशालय के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गेल डियाज डी तुएस्टा से भी भेंट की और विभिन्न संयुक्त परियोजनाओं तथा रक्षा औद्योगिक सहयोग पर विचार-विमर्श किया।