हिंदी के प्रचार प्रसार में सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का योगदान

हिंदी के प्रचार प्रसार में सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का योगदान

सामयिक परिवेश पत्रिका जिस तरह से देश के विभिन्न राज्यो में अपनी सेवाँए दे रहा है अथवा निरंतर अपनी सेवाँए देने को कटिबद्ध हुआ है जिस क्रम में एक तरह से यूँ कहा जाए कि देश के पूर्वी प्रदेशो बिहार,उत्तर गवप्रदेश, झारखंड से मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र और गुजरात तक के साहित्यकारो,रचनाकारो ,लेखकगणो सहित कलमकार जगत के जमातो के बीच लोकप्रिय बन चुका है और बन रहा है इन सबके कारण उभरते हुए साहित्य जगत के प्रतिभावानो को सचमुच एक तरह का टाॅनिक मिल रहा है।

साथ साथ यह भी कहने में कोई अतिशयोक्ति नही कि जिस तरह से मान्टेशरी, मिशनरी एवं काॅन्वेंट स्कूल आदि के माध्यम से हिन्दी भाषा का जो कुछ वर्षो से गला घोंटने का जो प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रयास किया जा रहा है उन तमाम प्रयासो के बावजूद इसके द्वारा काव्यजगत को भी एक और अतिरिक्त आॅक्सीजन प्रदान किया जा रहा है जिन सबके पीछे सहसंपादक आ.श्री श्याम कुँवर भारती जी के द्वारा किए जा रहे भरपूर मेहनत को भी अनदेखा नही किया जा सकता है और तमाम राज्यो में इसके विस्तार करनेवाले विचारो को नकारा भी नही जा सकता है।

माता सरस्वती आपके इस पहल को समस्त प्रदेश में क्रियान्वित करने की शक्ति दें
🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌹💐

आर बी सिंह
सलाहकार -महाराष्ट्र संचालन समिति
सामयिक परिवेश पत्रिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *