सामूहिक विवाह सम्मेलन में 37 जोड़ों नें थामा एक-दूजे का हाथ
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 37 जोड़ों नें थामा एक-दूजे का हाथ
1मुस्लिम जोड़े ने कुबूल कुबूल के साथ थामा एक दूजे का हाथ
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
पनवाड़ी/ महोबा
विकासखंड सभाकार पनवाड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 37 जोड़ो नें एक-दूजे का हाथ थामकर साथ जीने मरने की कसमें खाई, ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही विवाह कार्यक्रम में आए हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी धर्म व सभी वर्गों के जोड़ों का विवाह होता है इसमें कुल धनराशि रुपए 51000 प्रति जोड़ा है जिसमें कन्या के खाते में रुपए 35000 हजार व उपहार सामग्री रू 10000 दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि उपहार सामग्री में 01 जोड़ी चांदी की पायल व बिछिया 01, ट्रॉली बैग, 01 प्रेशर कुकर ,51 पीस स्टील डिनर सेट, 02 साड़ी ब्लाउज सहित, 02 पेटिकोट, 01 पैंट शर्ट पगड़ी, चुनरी, 01 दीवाल घड़ी ,01 किलो मिठाई आदि नवविवाहित जोड़ो को दिया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों का आभार व्यक्त कर किया। कार्यक्रम में प्रधान संघ जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी जखा प्रधान देवेन्द्र राजपूत भरवारा प्रधान प्रतिनिधि राजू राजपूत ठेकेदार सुखसिंह राजपूत सचिव निर्देश पटेल धर्मवीर रामआसरे यादव गणेश शंकर दीपू पाल नीतेश कुमार आलोक द्विवेदी अभिषेक चौरसिया अमृता गुप्ता एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे.