संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन, प्रशासन सतर्क
संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन, प्रशासन सतर्क
वाराणसी, 12 फरवरी: संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भव्य आयोजन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित जिलों को सतर्क रहने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
वाराणसी कमिश्नरेट सहित अन्य जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में उनकी जन्मस्थली पर पहुंचेंगे और विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन ने आयोजन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि सभी आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।
संत रविदास जयंती पर प्रदेशभर में भजन-कीर्तन, शोभायात्रा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संत रविदास जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रवचन और संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जा रहा है।