भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रामक सूचना एवं गलत जानकारी प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आम जनता को सही और सटीक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाहों और झूठी खबरों से जनता में भ्रम की स्थिति पैदा होती है, जिससे शांति व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों पर नजर बनाए रखे और गलत सूचना प्रसारित करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
इसके साथ ही, सीएम योगी ने जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता और समय पर सही जानकारी देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रदेश प्रशासन ने इस संबंध में आईटी सेल और साइबर क्राइम यूनिट को सक्रिय कर दिया है और किसी भी भ्रामक पोस्ट या फेक न्यूज पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।