निर्भीक निष्पक्ष कलम कारों ने मनाया भारत रत्न अटल जी का 96वा जन्मदिन

निर्भीक निष्पक्ष कलम कारों ने मनाया भारत रत्न अटल जी का 96वा जन्मदिन……

उत्तर प्रदेश जिला उन्नाव बांगरमऊ ,,पत्रकारिता को अटल जी अत्यधिक सम्मान देते थे,अटल बिहारी बाजपेयी महान वक्ता होने के साथ ही कवि हृदय राजनेता थे। उनका पक्ष व विपक्ष दोनों ही समान रूप से सम्मान करता था। वे राष्ट्रवाद के प्रबल पोषक होने के साथ-सावथ वसुधैव-कुटुंबकम की भावना के भी वाहक थे। आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को सदैव याद किया जाएगा। ,पत्रकारिता से उनका जबरदस्त लगाव था,आज माननीय अटल जी के जन्म दिन के अवसर पर बंगारमऊ जनपद उन्नाव में पत्रकार भाइयो द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में श्रीकांत तिवारी गोपाल एडवोकेट ने भाव व्यक्त किया,उक्त अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी का सारगर्भित सम्बोधन व किसान संवाद भी पत्रकार मित्रो के मध्य सुना गया,,उक्त अबसर पर सुरेश मिश्रा, शफीक अहमद,रियाजुल हसन, सीटिजन,हसमत अली, शमीम, देवी गुलाम, प्रधान कमलाकांत पति,,अमित कुमार,इंदल पाल सहित कई लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट ✒️नीरज जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *