लोनी बॉर्डर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के 21 मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान बरामद

लोनी बॉर्डर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के 21 मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान बरामद

गाजियाबाद: थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेन और बस यात्रियों के मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी करने में माहिर था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 2 ईयर फोन, 1 बैग, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी पायल, 4 बिछिया, 1 चांद वाला लाल धागा, 1 पेन ड्राइव (32 जीबी), 4 एटीएम कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस और 2 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी और पूछताछ का विवरण

पुलिस के मुताबिक, 9 फरवरी 2025 को लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कृष्ण मोहन राय (30 वर्ष) पुत्र स्व. परमानंद राय को लालबाग इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से ग्राम दसौल, थाना हथौड़ी, जिला समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है और फिलहाल लक्ष्मी गार्डन, इंद्रापुरी, लोनी, गाजियाबाद में रह रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बिहार से ट्रेन और बस में सफर करता था और यात्रियों का मौका देखकर मोबाइल फोन और पर्स चोरी कर लेता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह चोरी के इन सामानों को राहगीरों को बेचने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना जीआरपी कानपुर में चोरी और बरामदगी के दो मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा, थाना लोनी बॉर्डर में भी इस चोरी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

अग्रिम कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 317(2)/317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम: थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!