जल संस्थान कुलपहाड़ ने किए सर्दी में हाथ खड़े गर्मियों में और अधिक बढ़ सकती है पानी की समस्या
जल संस्थान कुलपहाड़ ने किए सर्दी में हाथ खड़े
गर्मियों में और अधिक बढ़ सकती है पानी की समस्या
__________________________________________
जल संस्थान की बड़ी लापरवाही कई महीनों से नहीं दिया जा रहा है पानी।
______________________________________
जल संस्थान की लापरवाही का शिकार हो रहे पठवापुरा वासी।
______________________________________
कुलपहाड़/महोबा। जल के विना हमारा जीवन संभव नहीं हैं। इसके वावजूद भी कामचोर,लापरवाह अधिकारी इस दिशा में जरा भी गंभीर नहीं हैं जिसका खामियाजा आज भोली भाली जनता भोग रही है । ऐसा ही मामला देखने को मिला महोबा जनपद के नगर पंचायत कुलपहाड़ में जहां नगर पंचायत/जल संस्थान क्षेत्र के वार्ड नं 1 पठवापुरा में जल संस्थान की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है देखा जाए तो लापरवाही बढ़ती ही जा रही है जिसका शिकार नगर पंचायत कुलपहाड़ के वार्ड नं 1 पठवापुरा वासी हो रहे हैं। नगर पंचायत कुलपहाड़ के वार्ड नं 1 के पठवापुरा में कई महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे है लोग। लेकिन साहब की लापरवाही कम होते नहीं दिखाई दे रही है जिससे लोग पीने के पानी के लिए दूर दराज से साईकिलों से पानी ढोते नजर आ रहे हैं जिससे लोगो में भरी रोष पनप रहा है।
लेकिन साहब अपनी कुंभकरणी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे पठवापुरा वासियों में भारी आक्रोश है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 पठवापुरा के लोग जल्द उग्र प्रदर्शन या कोई बड़ा प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार जल संस्थान कुलपहाड़ होगा। तथा जब जेई साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब तक दूसरी पानी की लाइन नहीं डलेगी तब तक पानी की किल्लत दूर नहीं होगी।