ए.सी.सी. पनवाड़ी को हरा बेलाताल ने फाइनल ट्राफी पर किया कब्ज़ा
ए.सी.सी. पनवाड़ी को हरा बेलाताल ने फाइनल ट्राफी पर किया कब्ज़ा
समीर पठान(विशेष संवाददाता)
पनवाड़ी महोबा विकासखंड क्षेत्र के क्रीड़ा स्थल नेहरू इंटर कॉलेज में चल रहे अलीपुरा प्रीमियर लीग ए.पी.एल. क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज रविवार को खेला गया जिसकी शुरुआत नेहरू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार पाठक ने टॉस करा कर की। ए. सी. सी. पनवाड़ी ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी चुनी. एकता क्रिकेट क्लब पनवाड़ी ने बल्ले बाजी करते हुए 15 ओवर मे 9 विकेट गवा कर मात्र 92 रन का स्कोर खड़ा किया इसके बाद मेहमान टीम बेलाताल ने अच्छी शुरुआत करते हुए मात्र दस ओवर मे 6 विकेट से जीत दर्ज की। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ था मैच हन्नु रहें जिन्होंने अपनी टीम के लिए पहले दो विकट लिए औऱ बाद मे बल्ले बाजी करते हुए सर्वाधिक 27 रन अपनी टीम के लिए बनाये। मैच के समापन कर्ता रहे अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधि बबलू रावत एवं जल पुरुष राजू मिश्रा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी सम्मान राशि भेंट की। इस मोके पर पी. डी. महान, संतोष अग्निहोत्री, दुष्यंत सोनी, आशीष सोनी सैलू यादव, हरिकांत नायक, करन सिंह, राघवेंद्र सिंह, बिट्टू मिश्रा, शैलेन्द्र द्विवेदी, आयोजन कर्ता अजय रावत, अध्यक्ष हरिसिंह राजपूत सहित क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।