महाकुंभ-2025 को लेकर महोबा पुलिस अलर्ट, थाना खन्ना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान
महाकुंभ-2025 को लेकर महोबा पुलिस अलर्ट, थाना खन्ना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान
महोबा। महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना खन्ना पुलिस द्वारा व्यापक पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया।
थाना क्षेत्र के प्रमुख कस्बों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस टीम ने सघन निगरानी रखी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक महोबा ने कहा कि महाकुंभ के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।