साइबर अपराधों से रहें सतर्क :- प्रशांत दीक्षित

*साइबर अपराधों से रहें सतर्क :- प्रशांत दीक्षित*

समीर पठान(विशेष संवाददाता)

*महोबकंठ* थाना क्षेत्र के कनकुआ में संचालित पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में थानाध्यक्ष निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में 2 सदस्यीय टीम ने डिजिटल वॉरियर अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए।
टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशान्त दीक्षित ने बताया कि एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न तरीकों से झांसा देकर उनका धन हड़प लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों का शिकार शिक्षित लोग भी हो रहे हैं। साइबर अपराधी डर दिखाकर या झूठे वादे करके लोगों से उनके बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। उन्होंने सभी को सलाह दी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।अगर आपको लगता है कि आप साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं तो आप सबसे पहले नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर के उसको रिपोर्ट करें।
उन्होंने कहा कि जागरुकता के अभाव में आजकल लोगों के साथ तेजी से स्कैम हो रहे हैं। लोग अनजाने में ऐसी लिंक पर
क्लिक कर देते हैं या ऐसे एप डाउनलोड कर लेते हैं जिससे उनका सारा निजी डाटा अपराधियों के पास आ जाता है।
इसलिए किसी भी लिंक या एप को डाउनलोड करने से पहले ये जरूर जांच ले कि वो लिंक सही है या नहीं।

*समाज में निर्भय होकर रहें छात्राएं*

इस दौरान सब इंस्पेक्टर दीक्षा कुशवाहा ने भी उत्तरप्रदेश सरकार की ‘मिशन शक्ति योजना’ एवं महिलाओं और बच्चियों से सम्बंधित अपराधों, चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार आदि के बारे में छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं को भी समाज में निर्भय होकर रहने का अधिकार है अतः आप भी 112 या 1090 हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत कर सकती हैं।
इस दौरान संस्था की वरिष्ठ प्रवक्ता उषा देवी सरोज,पूनम यादव, प्रीती कन्नौजिया, सतीश मिश्रा, दीपेन्द्र सिंह समेत स्टॉफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!