ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल लंकेश जी की पहल पर महिला पत्रकार साथी की तहरीर पर हुआ मुकदमा
ऑल जर्नलिस्ट प्रेस काउंसिल लंकेश जी की पहल पर महिला पत्रकार साथी की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्जउत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ फिर सुर्खियों में
संबंधित चौकी इंचार्ज के ऊपर आरोप महिला पत्रकार के द्वारा
लखनऊ महिला पत्रकार के मामले में वार्तालाप किया गया जानकारी अनुसार बताया गया की महिला पूर्व में किसी महिला संगठन से जुड़ी थी उनके साथ काम करने वाली प्रदेश अध्यक्ष महिलाआरोपी महिला का नाम शबनम बानो शुक्ला उर्फ आर्या शुक्ला हैके द्वारा गाड़ी उठाने पर गारंटी के तौर पर महिला पत्रकार के कागज मांगे गए और एक महीने बाद महिला पत्रकार के घर गाड़ी की किस्त जमा करने के कागज की जानकारी हुई उस मामले को लेकर संबंधित थाने में अवगत कराया गया चौकी इंचार्ज के द्वारा 2018 में उनके पति के मामले में उलझा ते हुए अपशब्द व्यवहार किया गया
सहयोगी पत्रकार साथियों सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर आदेश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का हुआ सूचना मिल रही है कि कुछ घंटे बाद एफ आई आर की कॉपी मिल जाएगी रात में महिला पत्रकार को थाने बुलाया गया है
अस्वस्थ होने के कारण रात्रि थाने पर जाना संभव नहीं हो पाया
पीड़ित महिला पत्रकार का नंबर
9889129944+
Reporter सहयोगी साथी 📞 91253 64109
लखनऊ
📞
+91
94506 46476
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में मड़ियाव थाना अंतर्गत महिला पत्रकार के साथ की गई अभद्रता
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के चलते नहीं मिलता है पीड़ितों को न्याय।
ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ अंतर्गत मड़ियांव थाने का प्रकाश में आया है जहां महिला पत्रकार के साथ सब इंस्पेक्टर अखिलेश ने की अभद्रता महिला की छाती पर हाथ रखकर महिला को धक्के देते हुए निकाला कार्यालय से बाहर
लगभग एक हफ्ता पूर्व स्कूटी के संबंध में एसीपी, एडीसीपी तथा मड़ियाओं इंस्पेक्टर की मौजूदगी में महिला ने थाने पर दी थी तहरीर,
जिस पर कार्रवाई की मांग के लिए लगभग 1 हफ्ते से मड़ियांव थाने के चक्कर लगा रही थी पीड़ित महिला पत्रकार
लगभग एक हफ्ता बीत जाने के बाद आज दिनांक 22/12/2020 को महिला पत्रकार अपनी टीम के साथ अपनी दी हुई तहरीर पर एफ आई आर करवाने को लेकर पहुंची थी
थाने जहां पर उसे न्याय मिलना तो दूर की बात शर्म की सारी दहलीजों को पार करते हुए
चौकी प्रभारी अखिलेश ने पीड़ित महिला की छाती पर हाथ रख कर धक्का दे दिया तथा कार्यालय से धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया। साथ ही अन्य पत्रकारों के साथ ऊंची आवाज में चिल्ला कर उन्हें दबाने की कोशिश करने लगे
बिठौली चौकी इंचार्ज अखिलेश।
राजधानी के अंदर यह आज कोई पहली घटना नहीं है जहां पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई हो। ऐसे ही न जाने कितने मामलेे राजधानी लखनऊ में होते हैं परंतु पीड़ित पत्रकारों को नहीं मिलता है न्याय जबकि योगी जी ने यह आदेश जारी किया है कि पत्रकारों से किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
योगी जी के आदेशों को ताक पर रखकर उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगा है लखनऊ पुलिस प्रशासन।
महिला पत्रकार को धक्के देकर अपने कार्यालय से बाहर निकालना व पत्रकार के साथ अभद्रता करना संविधान के चौथे स्तंभ की गरिमा को अपमानित करना है जिसका हक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को किसने दिया।
आखिर कब थमेगा पत्रकारों को धमकाने का व पत्रकारों को अपमानित करने का मामला।
पूरे मामले पर दिए गए नंबर पर वार्तालाप करते हुए पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक नीरज जैन के द्वारा मामले पर महिला पत्रकार के संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रधान संपादक से वार्तालाप कर मामले की पुष्टि करते हुए उचित कार्रवाई ग्रुप की संचालन विधि अनुसार
जनहित एवं राष्ट्रहित मैं सभी पत्रकार संगठन सम्मानित ग्रुप मेंबरों के सहयोग से प्रयास किया गया आज मुकदमा दर्ज की सूचना ग्रुप पर प्रेषित की गई महिला पत्रकार के द्वारा एफ आई आर की कॉपी उपलब्ध कराई गई
रिपोर्ट✒️ नीरज जैन ,साकेत सक्सेना, शेख शमीम, विशेष सहयोगी सक्रिय पत्रकार जीत नारायण लखनऊ