महोबा की सक्रिय पुलिस ने चोर को मय माल के दबोचा
महोबा की सक्रिय पुलिस ने चोर को मय माल के दबोचा
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में वेरोजगारी गरीवी तंगहाली इस तरह घर कर गयी है कि लोग आज जीविका के खातिर भगवान के घर चोरी करने जैसे घिनौने कार्य को करने से भी नहीं चूक रहे हैं ऐसा ही नजारा प्रकाश में आया थाना कबरई में जहां पुलिस ने चोरी के वांछित आरोपी को माल सहित दवोच लिया है ।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. गौतम एंव क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित / शातिर /वारन्टी व टाप टेन के अपराधियो की गिरफ्तारी/धरपकड अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाण्डेय थाना कबरई के नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2020 को उ.नि. श्री ब्रम्हादीन व हे.का. सुरेन्द्र द्वारा गुगौरा चौकी स्थित हनुमान मन्दिर में दानपेटिका भरे रूपये सहित दिनाँक 22.12.2020 की रात्रि में चोरी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 342/2020 /2020 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात के विरूध्द पंजीकृत कराया था । उपरोक्त मुकदमा का अनावरण करते हुये अभि0 योगेन्द्र पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम गुगौरा थाना कबरई जिला महोबा उम्र 25 वर्ष *दानपेटिका में पड़े रूपये कुल 4 हजार 40 रूपये 50 पैसे सहित* मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम गुगौरा के पास बने ठेका के पास से दबिश देकर पकड़ लिया गया । अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर आरोपी योगेन्द्र के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय भेजा जा गया ।