महोबा में आखिर कब रुकेगा अबैध सुरा कारोवारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला

महोबा में आखिर कब रुकेगा अबैध सुरा कारोवारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा में शराव का कारोवार घरेलू उद्योग का रूप ले चुका है लोग सुरा कारोवार को जीविका कमाने का अनुपम साधन मान बैठे हैं जिनके फलस्वरूप आज लोग नशा के कारोवारों में निरंतर संलिप्त होते जा रहे हैं पुलिस की लगातार कार्यवाही के वावजूद भी नशा कारोवारों की संलिप्तता का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
लोग वेरोजगारी गरीवी के चलते लोग अबैध मदिरा कारोवार से जीविका चला रहे हैं इसी क्रम में आज दिनांक 23.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्दशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री कालू सिंह के निकट पर्वेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार थाना खरेला के द्वारा गठित टीम ने आरोपी गुलाब सिंह राजपूत पुत्र राम सनेही राजपूत उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम चन्दौली थाना खरेला जनपद महोबा को एक पिपिया मे 10 लीटर कच्ची देशी शराब महुआ के साथ पाचं पांटन मन्दिर के पास ग्राम चन्दौली थाना खरेला जनपद महोबा से गिरफ्तार किया गया । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 154/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी तरह-
दिनांक 23.12.20 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के सम्बन्ध मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम के निर्देशन पर तथा क्षेत्राधिकारी कुलपहाड श्री रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्य़क्ष महोबकंठ श्री दिनेश सिंह के नेतृत्व में दौराने भ्रमण अभियान में सम्मलित होकर कस्बा व थाना महोबकंठ से एक आरोपी सुखराम पुत्र नाथूराम यादव उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया थाना महोबकंठ जिला महोबा को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 32 अदद देशी क्वाटर ठेका शराब बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0192/20 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *