लाइफ लाइन महोबा सर्जिकल हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
लाइफ लाइन महोबा सर्जिकल हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
चरखारी (ग्राम गढ़ा) – क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से लाइफ लाइन महोबा सर्जिकल हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर द्वारा ग्राम गढ़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
शिविर में डॉ. आर.के. सिंह (एमबीबीएस), डॉ. अशोक बिंद (एमबीबीएस), डॉ. आमिर (बीएचएमएस), डॉ. बाबू सिंह कुशवाहा और उनकी टीम ने मरीजों की बीपी, आरबीएस (रैंडम ब्लड शुगर) और वजन की जांच की। मरीजों को उचित परामर्श देने के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर धमेंद्र कुमार विश्वकर्मा, डॉ. अफसर अली, विपिन राजपूत सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे। शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिली, और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
— संवाददाता-समीर पठान