गड़ा धन की चोरी की योजना बनाते 08 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

गड़ा धन की चोरी की योजना बनाते 08 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

महोबा: महाकुंभ 2025 को देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन सतर्क है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना महोबकंठ पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो एक मंदिर परिसर में गड़ा हुआ धन चोरी करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने 08 आरोपियों को धर दबोचा, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में महोबा जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई थी।

टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बड़ा लिलवा के मंदिर परिसर में कुछ लोग गड़ा हुआ धन निकालने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार (S-PRESSO, नंबर UP 95 S 9683), खुदाई के उपकरण (फावड़ा, कुल्हाड़ी, सब्बल, तसला), 08 मोबाइल फोन, टॉर्च, पूजन सामग्री (फूल-माला, अगरबत्ती, नारियल, अतर की शीशी) और अन्य सामान बरामद किया। बरामद कार के कागजात न होने के कारण धारा 207 एमवी एक्ट के तहत उसे सीज कर दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. अनवर खान (58) – महोबा
  2. दीपेन्द्र राजपूत (23) – महोबा
  3. राजकुमार अहिरवार (24) – छतरपुर, म.प्र.
  4. बूठे अहिरवार (57) – छतरपुर, म.प्र.
  5. हरि सिंह अहिरवार (24) – छतरपुर, म.प्र.
  6. संतोष अहिरवार (35) – महोबा
  7. अनवर हुसैन (46) – छतरपुर, म.प्र.
  8. इलियास खान (50) – छतरपुर, म.प्र.
    फरार अभियुक्त: हृदेश राजपूत (महोबा)

किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला?

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 313/112 बीएनएस व 207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. राजेश कुमार, सतीश कुमार शुक्ला, फूलचन्द्र सिंह, देवीशंकर मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, प्रशान्ति दीक्षित और का. विजय निरंकारी शामिल थे।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं के चक्कर में न पड़ें। गड़ा धन निकालने जैसी अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!