कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी
Riport-samir pathan
पनवाड़ीे महोबा
कस्बा पनवाड़ी के शिव शक्ति धाम विवेकानंद कॉलोनी नौगांव फदना रोड से शिव महापुराण की कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने-अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल हुई
श्री श्री 1008 श्री शिव महापुराण एवं संगीतमय कथा की कलश यात्रा शिव शक्ति धाम से शुरू हुई जो कस्बे के राम जानकी बड़े मंदिर खाकी अखाड़ा पहुंची यहां से बनियाटपुरा होते हुए मेन बाजार पहुंची मेन बाजार से मातनपुरा जय बड़ी माता मंदिर पहुंची यहां के बाद तिवारीपुरा, रविदास मंदिर राठ झांसी तिगैला होते हुए वापस शिव शक्ति धाम पहुंची कलश यात्रा का कस्बा वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कथावाचक शिवाकांत शास्त्री जी वृंदावन धाम, यज्ञ आचार्य पंडित श्री पीयूष कांत जी महाराज वाराणसी ,यज्ञ यजमान श्रीमती नीतू रामलखन सोनी, प्रतिष्ठा यजमान श्रीमती सुखरानी मोहनलाल कुशवाहा, कलश यात्रा में शामिल इंजीनियर श्री प्रकाश अनुरागी, अमित अग्रवाल, सचिन द्विवेदी, राजू मिश्रा ,संतोष विश्वकर्मा ,अजय राजपूत सहित हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं भक्तगण मौजूद रहे।