पनवाड़ी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, श्रद्धालुओं ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत
पनवाड़ी में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, श्रद्धालुओं ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत
देवेंद्र कुमार
पनवाड़ी, महोबा। कस्बे में शिव महापुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व शिव शक्ति धाम, विवेकानंद कॉलोनी, नौगांव फदना रोड से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालु, विशेष रूप से महिलाएं, अपने सिर पर कलश धारण कर इस पवित्र यात्रा में शामिल हुईं।
कलश यात्रा श्री श्री 1008 शिव महापुराण एवं संगीतमय कथा के तहत आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व कथावाचक शिवाकांत शास्त्री जी (वृंदावन धाम) और यज्ञ आचार्य पंडित पीयूष कांत जी महाराज (वाराणसी) ने किया। यात्रा शिव शक्ति धाम से आरंभ होकर राम जानकी बड़े मंदिर खाकी अखाड़ा, बनियाटपुरा, मेन बाजार, मातनपुरा (जय बड़ी माता मंदिर), तिवारीपुरा, रविदास मंदिर, राठ झांसी तिगैला होते हुए पुनः शिव शक्ति धाम पहुंची।
यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं और कस्बे वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। आयोजन में यज्ञ यजमान श्रीमती नीतू रामलखन सोनी, प्रतिष्ठा यजमान श्रीमती सुखरानी मोहनलाल कुशवाहा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कलश यात्रा में इंजीनियर प्रकाश अनुरागी, अमित अग्रवाल, सचिन द्विवेदी, राजू मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा, अजय राजपूत सहित हजारों श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए।
इस भव्य आयोजन ने कस्बे में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और शिव महापुराण कथा की दिव्यता को दर्शाया।