जिलाधिकारी ने पलका गौशाला और सद्भावना बारात घर निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने पलका गौशाला और सद्भावना बारात घर निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
प्रवीण कुमार
महोबा, 30 जनवरी 2024: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विकासखंड कबरई क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलका स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा, पीने योग्य पानी एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने गौशाला में गोवंशों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और उनकी ईयर टैगिंग एवं भूसे की उपलब्धता की जानकारी ली। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि गौशाला में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, चारा और चोकर उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान गौशाला के केयरटेकर उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने डॉक्टर सुरेश पाल को निर्देश देते हुए कहा कि गोवंशों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी कबरई सौम्या पांडे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी ने रामनगर स्थित सद्भावना बारात घर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।