शहीद दिवस पर महोबा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
शहीद दिवस पर महोबा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
प्रवीण कुमार
महोबा, 30 जनवरी 2025: भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में आज जनपद में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों को नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिशिर कुमार, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार, कलेक्ट्रेट के नाजिर, प्रशासनिक अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान अधिकारियों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए देशभक्ति व एकता का संदेश दिया।
शहीद दिवस के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।