बेरोजगारी और महँगाई के बीच बढ़ता अवैध शराब का कारोबार
बेरोजगारी और महँगाई के बीच बढ़ता अवैध शराब का कारोबार
प्रवीण कुमार
महोबा: जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कबरई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 जनवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और नगर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह व कांस्टेबल अर्जुन कुमार की टीम ने बीला दक्षिण स्थित रोशन सिंह बदन सिंह डिग्री कॉलेज के पास से मुकेश विश्वकर्मा (22 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बृजगोपाल विश्वकर्मा को 22 क्वार्टर “मस्ती” ब्रांड की देशी शराब के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ थाना कबरई में मामला संख्या 30/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
बेरोजगारी और महँगाई बनी अपराध का कारण
महोबा सहित पूरे देश में बेरोजगारी और बढ़ती महँगाई के कारण लोग अवैध धंधों की ओर बढ़ रहे हैं। काम की कमी और आर्थिक तंगी के कारण कई युवक तस्करी, अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। प्रशासन लगातार इस तरह के अपराधों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जब तक लोगों को रोजगार के सही अवसर नहीं मिलते, तब तक इस तरह के मामलों पर पूरी तरह रोक लगाना मुश्किल होगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब और अन्य नशे के कारोबार की सूचना प्रशासन को दें, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।