रिटायर्ड सैनिक के घर हुई चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
रिटायर्ड सैनिक के घर हुई चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
प्रवीण कुमार
महोबा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के चौकी बजरिया अंतर्गत रिटायर्ड सैनिक के घर हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। एसओजी व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने इस मामले में तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस, जेवर और नकदी बरामद की है। साथ ही, आरोपियों के पास से अवैध तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
घटना का विवरण
19 जनवरी 2025 की रात मोहल्ला यशोदा नगर निवासी रिटायर्ड सैनिक श्री लोकेन्द्र मिश्रा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर, कारतूस, जेवर और नकदी चोरी कर ली थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 40/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त पांच टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
30 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नहर पुलिया, पठा रोड, महोबा से इस घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया—
1. आशाराम उर्फ अस्सू धोबी (34 वर्ष), निवासी हमीरपुर चुंगी, न्यू सिटी, महोबा
2. धनश्याम उर्फ घंसू (36 वर्ष), निवासी ग्राम सलारपुर, थाना श्रीनगर, महोबा
3. राजेश ढीमर (35 वर्ष), निवासी ग्राम भड़रा, थाना श्रीनगर, महोबा
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, 19 कारतूस (.32 बोर), 19 कारतूस (315 बोर), 2 लाख 25 हजार रुपये, और 39.62 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। इसके अलावा, दो अवैध तमंचे (315 बोर) और दो जिंदा कारतूस भी मिले।
इस बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई, वहीं अवैध शस्त्र बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दो नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुरस्कार और पुलिस की भूमिका
पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने घटना का खुलासा करने वाली संयुक्त पुलिस टीम को ₹10,000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की है। हालांकि, इस मामले में बरामद अवैध शस्त्र यह संकेत देते हैं कि क्षेत्र में अवैध हथियारों का कारोबार सक्रिय है। बावजूद इसके, पुलिस अब तक इन अवैध हथियारों की जड़ों तक पहुंचने से परहेज कर रही है। अवैध शस्त्र अपराधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।