महोबा में नशा कारोवारियों के मकड़ जाल में उलझी पुलिस-नहीं रुक रहा अबैध नशा कारोवारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला
महोबा में नशा कारोवारियों के मकड़ जाल में उलझी पुलिस-नहीं रुक रहा अबैध नशा कारोवारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला
धर्मेन्द्र कुमार
महोबा/उत्तर प्रदेश में अब पुलिस की लगातार कार्यवाही व सरकार की भरकस कोशिश के वावजूद भी अबैध नशे के कारोवारों में संलिप्तता सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रदेश का नवयुवक स्वयं तो इस महा जाल में फस ही रहा है दूसरी तरफ नवयुवकों को इसका आदी बना कर देश को वरवाद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिस पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके वावजूद भी क्षेत्र में गाँजा व अबैध शराव का कारोवार थमता दिखाई नहीं दे रहा है वेरोजगारी गरीवी से निजात पाने के लिए नशा कारोवार लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं गिरफ्तारी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पुलिज़ ने आज दिनांक 18/12/2020 को प्रभारी निरीक्षक अजनर शशि कुमार पाण्डेय द्वारा गठित टीम के द्वारा मुखविर की सूचना पर आरोपी बिनाई उर्फ मुकुन्दलाल कोरी पुत्र धंजू उम्र 35 वर्ष नि.ग्राम महुआबाँध थाना अजनर जिला महोबा को महुआबाँध चौराहा वहद ग्राम महुआबाँध के पास से अवैध 800 ग्राम सूखा गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 212/2020 धारा 08/20 NDPS ACT पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
इसी प्रकार-
आज दिनांक 18.12.2020 को प्रभारी निरीक्षक अजनर शशि कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा कबूतरा ड़ेरा खोई से श्रीमती ज्योति पत्नी रिकू कबूतरा उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 01 अदद प्लास्टिक के डब्बे मे 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी । जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 213/2020 धारा 60 आवकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।