अमानीगंज में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जुटे वरिष्ठ नेता
अमानीगंज में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जुटे वरिष्ठ नेता
अयोध्या, मिल्कीपुर। आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज अमानीगंज ब्लॉक में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मिल्कीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान के समर्थन में प्रमुख नेताओं ने संबोधन दिया।
इस अवसर पर गोसाईगंज, अयोध्या से पूर्व विधायक श्री इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने भाजपा की नीतियों, विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा तथा मिल्कीपुर में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और जनता से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।