शातिर गोतस्कर माजिद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई मुकदमों में था वांछित
शातिर गोतस्कर माजिद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कई मुकदमों में था वांछित
कानपुर। गोवध, गोतस्करी एवं पशु चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जहानाबाद, जिला फतेहपुर का शातिर गोतस्कर एवं पशु चोर माजिद पुत्र स्व. शहजादे को थाना महाराजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नगर के निर्देश पर की गई, जिसमें अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) और सहायक पुलिस आयुक्त (चकेरी) के निर्देशन में महाराजपुर पुलिस टीम ने भाग लिया।
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
दिनांक 28 जनवरी 2024, समय करीब रात 11:10 बजे, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माजिद सरसौल स्टेशन पुल के नीचे मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और माजिद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे माजिद के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से –
- एक तमंचा 315 बोर
- एक जिंदा कारतूस 315 बोर
- एक खोखा कारतूस 315 बोर
- एक पिकअप वाहन, जिसका उपयोग अपराध में किया जाता था
पुलिसकर्मी को भी लगी गोली
मुठभेड़ के दौरान माजिद की गोली पुलिस उपनिरीक्षक पवन कुमार मिश्रा की बुलेटप्रूफ जैकेट को छूकर निकल गई। उन्हें तत्काल सीएचसी सरसौल में इलाज के लिए भेजा गया।
अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार माजिद पर पशु चोरी, गोवध और गोतस्करी से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख रूप से –
- मु.अ.सं. 87/23 – धारा 307 भादवि, थाना जहानाबाद, फतेहपुर
- मु.अ.सं. 88/2013 – धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना जहानाबाद, फतेहपुर
- मु.अ.सं. 441/2013 – धारा 3/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम, थाना भोगनीपुर, कानपुर देहात
अभियुक्त के साथियों की तलाश जारी
पुलिस अब माजिद के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य अपराधियों को भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, कानपुर नगर से नफीस खान की रिपोर्ट