जिलाधिकारी ने की सी.एम. डैशबोर्ड की समीक्षा, परियोजनाओं में प्रगति पर जताया संतोष
जिलाधिकारी ने की सी.एम. डैशबोर्ड की समीक्षा, परियोजनाओं में प्रगति पर जताया संतोष
प्रवीण कुमार
महोबा, 28 जनवरी 2025:
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सी.एम. डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। जिलाधिकारी ने ए, बी, सी और डी श्रेणी की परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि डाटा फीडिंग में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी डाटा पोर्टल पर छूट न जाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। जिन विभागों का डाटा अभी तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है, उन्हें निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर यह कार्य पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने बी, सी, डी और ई ग्रेड की परियोजनाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।