पुलिस अधीक्षक महोबा ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना
पुलिस अधीक्षक महोबा ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना
महोबा।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल ने पुलिस कार्यालय महोबा में जनसुनवाई का आयोजन कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक समझा और उनके समाधान के प्रति उन्हें आश्वस्त किया।
जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और जनता के बीच सहयोग व विश्वास को मजबूत करने पर भी बल दिया। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना की और समाधान की उम्मीद जताई।