श्री धर्म मुनि सद्गुरु जूनियर हाई स्कूल, अमूंद में 75वां वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न
श्री धर्म मुनि सद्गुरु जूनियर हाई स्कूल, अमूंद में 75वां वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न
जयनारायण वर्मा
अमूंद, सरीला, हमीरपुर।
श्री धर्म मुनि सद्गुरु जूनियर हाई स्कूल, अमूंद ने अपने 75वें वार्षिक उत्सव को बड़े धूमधाम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया। प्रधानाचार्य श्री चंद्रशेखर राजपूत के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में ग्रामीण क्षेत्र के अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
छात्र-छात्राओं ने नाटक, गीत-संगीत और झांकियों के माध्यम से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने आयोजन का आनंद लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के साथ ब्लॉक प्रमुख सरला, ग्राम प्रधान राजबहादुर अनुरागी, पूर्व प्रधान रामबाबू गुप्ता, शिवम, राजेंद्र, विवेक, विपिन, संजय, आशुतोष, स्नेहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थाना जरिया के हल्का इंचार्ज और महिला पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे।
इस वार्षिक उत्सव ने न केवल सांस्कृतिक और शैक्षिक उपलब्धियों का प्रदर्शन किया, बल्कि क्षेत्रीय समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत किया।