76वां गणतंत्र दिवस: पनवाड़ी, महोबा में धूमधाम से मनाया गया
76वां गणतंत्र दिवस: पनवाड़ी, महोबा में धूमधाम से मनाया गया
प्रवीण कुमार (ब्यूरो प्रमुख)
पनवाड़ी, महोबा।
पनवाड़ी विकास खण्ड के अंतर्गत 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, स्कूलों, एवं कार्यालयों में ध्वजारोहण कर इस विशेष अवसर को हर्षोल्लास से मनाया गया।
शिरडी साईं बाबा स्कूल निस्वारा में भव्य आयोजन
शिरडी साईं बाबा स्कूल, निस्वारा में गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ पूर्व चिकित्सक डॉ. मुरली मनोहर तिवारी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नाटक, और नृत्य के माध्यम से छात्रों ने शानदार झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें सभी उपस्थित लोगों ने सराहा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री डॉ. मंगल सिंह महान, मंडल अध्यक्ष नीरज द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी, श्री प्रकाश मिश्र, और महेंद्र वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय के स्टाफ में नितिन विश्वकर्मा, राम सिंह, रामप्रकाश, खेमचंद्र, स्वाति, क्रांति, सोनम, मोहिनी, प्रीति, कौशल्या, प्रियंका, और सीमा ने सभी अतिथियों का स्वागत और सत्कार किया।
विद्यालय इंचार्ज उपेंद्र द्विवेदी ने पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें साईं बाबा की प्रतिमा भेंट की।
मेन बाजार पनवाड़ी में समारोह
मेन बाजार, पनवाड़ी में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अंजना श्री प्रकाश अनुरागी, संतराम (वीडीओ), और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
थाने में गणतंत्र दिवस का आयोजन
पनवाड़ी थाना परिसर में थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। पुलिसकर्मियों और उपस्थित ग्रामीणों के बीच देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
मिष्ठान वितरण और राष्ट्रभक्ति का संदेश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मिष्ठान वितरण किया गया। समारोह के दौरान सभी ने देश की एकता, अखंडता, और संविधान की महत्ता को समझने का संदेश दिया।
समाप्त
(रिपोर्ट: पनवाड़ी संवाददाता)