महोबा में फिर एक मूर्ति चोरी अज्ञात चोरों ने वहुमूल्य मूर्तियों पर किया हाथ साफ-महोबा में कानून के हाथ हो रहे बौने सावित -सुगिरा जुगल किशोर मूर्ति कांड 20 वर्ष से अधिक वीतने के वावजूद भी अनवूझी पहेली
लक्ष्मी कान्त सोनी
महोबा में फिर एक मूर्ति चोरी अज्ञात चोरों ने वहुमूल्य मूर्तियों पर किया हाथ साफ-महोबा में कानून के हाथ हो रहे बौने सावित -सुगिरा जुगल किशोर मूर्ति कांड 20 वर्ष से अधिक वीतने के वावजूद भी अनवूझी पहेली
महोबा/उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में इस समय मूर्ति चोर गिरोह सक्रिय हैं जिसके चलते जिले में अनेकों मूर्ति चोरीं की घटनाएं घटित हो चुकी है किंतु पुलिस आज तक इस गिरोह की तह तक नहीं पहुंच सकी जो पुलिस की घोर निस्क्रियता का संकेत दे रही है ।आज जिले में जुआ शराव चोरी लूट सहित तमाम तरह के आपराधिक मामले आम हो गए हैं जिन्हें रोकने में महोबा पुलिस पूरी तरह नाकाम है ।और मूर्ति चोर आये दिन एक न एक चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
जिले में मूर्ति चोरी की ये पहली घटना नहीं वल्कि मूर्ति चोरों के द्वारा सुगिरा में 20 वर्ष पूर्व जुगल किशोर मंदिर से वहुमूल्य प्रतिमाएं चोरी की थी जिसका खुलाशा महोबा पुलिस आज तक नहीं कर सकी अभी कुछ महीनों पहले सुगिरा में मूर्ति चोरों ने धनुषधारी मंदिर से भी मूर्ति चोरी की थी किन्तु पुलिस ने इसका आधा अधूरा खुलाशा करके पलड़ा झाड़ लिया जबकि इस दौरान कुछ वीडियो वायरल हुये थे जो इस मूर्ति कांडों का खुलाशा करने में अहम भूमिका रखते थे पर महोबा की पुलिस ने इस पर गौर करना उचित नहीं समझा जबकि वीडियो में मूर्ती चोरों वार्ता साफ साफ स्पष्ट कर रही है कि इसमें कुछ मुंबई के बड़े मूर्ति तस्कर भी संलिप्त हैं पर पुलिस ने इस पर गौर नहीं किया जो पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली की पुष्टि करती हैं इसी क्रम में आज फिर अज्ञात मूर्ति चोरों ने भगवान के मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी कर ली है घटना क्रम में आपको ज्ञात हो कि
ऐंचाना- थाना खरेला जनपद महोबा
राम जानकी मंदिर से राम लक्ष्मण सीता उर्मिला सहित बीती रात्रि को जंगला तोड़कर मूर्ति चोरों ने मूर्ति चोरी करलीं ।
जिसमे ग्रामीणों के बताए अनुसार मूर्तियों का बजन लगभग 20 किलो की तीन और एक मूर्ति (उर्मिला)15 किलो की थी ।
जिसकी कीमत लगभग 2.5 से 3 करोड़ थी
इस मंदिर का नया निमार्ण 125 वर्ष पुराना है , जबकि मूर्तिया लगभग 600 वर्षों पुरानी है जो गावो के मध्य मे मंदिर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री दिवाकर तिवारी जी के मकान के पास बना हुआ है।
वर्तमान मंदिर मे पुजारी जी विशम्भर प्रसाद कार्ययत है |
आज सुबह मूर्तियो की माला एवं चुनरी उत्तर दिशा राम तलईया काली माता मंदिर के पास कुछ तथ्य पाये गये।
इसके पहले पिछले वर्षो ग्राम जरौली में हुई दर्जनों चोरियों का अब तक नहीं पता लगा पाई है खरेला पुलिस। फिर एक बड़ी चुनौती खरेला पुलिस के सामने।।
इस समय महोबा में भगवान भी सुरक्षित नहीं आम आदमी की बात क्या है ।