राम जानकी विद्या मंदिर मसूदपुर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
राम जानकी विद्या मंदिर मसूदपुर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
समीर पठान
पनवाड़ी (महोबा): राम जानकी विद्या मंदिर, मसूदपुर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति और कला से भरपूर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी महोबा राम लखन सोनी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में रमाकांत राजपूत, मनोज राजपूत, और अजेश राजपूत उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रबंधक महेंद्र कुमार राजपूत और अध्यक्ष महेंद्र कुमार राजपूत, प्रधानाध्यापक अलक राम राजपूत, और संचालक महेश आचार्य जी ने समारोह को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों सोनू चंद सोनी, जगत सिंह राजपूत, स्वेच्छा राजपूत, और सीता राजपूत ने किया। अध्यक्षता राजेंद्र शास्त्री ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मॉडल कॉलेज देवगनपुर, पनवाड़ी में भी झंडारोहण
इसी क्रम में मॉडल कॉलेज, देवगनपुर पनवाड़ी में भी 76वां गणतंत्र दिवस भव्यता के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी और सचिन शंकर कॉलेज के प्रचारक श्याम शंकर सिंह बाबूजी ने झंडारोहण किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएं, शिक्षक, और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस का यह पर्व पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और उत्साह का प्रतीक बनकर मनाया गया।