अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जुटी जांच में
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जुटी जांच में
शुक्लागंज, उन्नाव। शुक्लागंज सब्जी मंडी के पास राजधानी मार्ग के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। व्यक्ति की उम्र लगभग 50 से 70 वर्ष बताई जा रही है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली गंगाघाट के कांस्टेबल अमरेश, इमरान समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यक्ति की मौत का कारण चक्कर आना या हार्ट अटैक हो सकता है। हालांकि, सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। कोतवाली गंगाघाट प्रभारी अनुराग सिंह ने मामले की जांच तेज कर दी है।
पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो कोतवाली गंगाघाट को तुरंत सूचित करें। जानकारी देने में स्थानीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम्स न्यूज़, जनपद उन्नाव।