लखनऊ में 76वें गणतंत्र दिवस पर कलाकारों का हुआ सम्मान
लखनऊ में 76वें गणतंत्र दिवस पर कलाकारों का हुआ सम्मान
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करने वाली इन प्रस्तुतियों की सराहना की और कलाकारों के योगदान को विशेष महत्व दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से देश की सांस्कृतिक विविधता और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया है। यह हमारे राष्ट्र के गौरव को और बढ़ाने का कार्य है।”
कार्यक्रम में कलाकारों ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए गए नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रदर्शनों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान किया।
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें भारतीय संविधान और इसके मूल्यों के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है।