अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारंभ: ‘Run For Cooperation’ मैराथन का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का शुभारंभ: ‘Run For Cooperation’ मैराथन का आयोजन

लखनऊ, 26 जनवरी 2025: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की शृंखला का शुभारंभ आज लखनऊ में ‘Run For Cooperation’ मैराथन के साथ हुआ। इस अवसर पर सहकारिता के महत्व और उसकी भूमिका को रेखांकित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान निजी उद्यमी गारंटी (पी.ई.जी) योजना के तहत निर्मित गोदामों का लोकार्पण भी किया गया। जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर में 15,000 मीट्रिक टन तथा सुलतानपुर के हरिहरपुर में 5,000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों का उद्घाटन किया गया। ये गोदाम सहकारी क्षेत्र में कृषि भंडारण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने सहकारिता को भारतीय संस्कृति और समाज के “जीन्स” का हिस्सा बताते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आधार कहा। उन्होंने सहकारिता को हर नागरिक के जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के शुभारंभ पर सभी को बधाई दी गई और एक स्वावलंबी भारत के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!