उन्नाव: गणतंत्र दिवस पर प्री स्कूल के बच्चों ने दिया अनोखा संदेश
उन्नाव: गणतंत्र दिवस पर प्री स्कूल के बच्चों ने दिया अनोखा संदेश
रिपोर्ट-नफ़ीस खान
उन्नाव, शुक्लागंज। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सन लाइट किंग प्री स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
बच्चों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का रूप धारण कर संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही, मां भारती का रूप धारण कर आजादी और देशभक्ति का संदेश दिया। उनकी भावनात्मक और सजीव प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य और नाटक जैसी विविध प्रस्तुतियां दीं। बच्चों का जोश और उत्साह देखने लायक था। स्कूल के प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बच्चों और उनके अभिभावकों की सराहना की।
रिपोर्ट: नफीस खान, नेटवर्क टाइम न्यूज़ चैनल, जनपद उन्नाव।