देश के लिए महा अभिशाप बनी अबैध सुरा -लाख कोशिशों के वावजूद भी नहीं रुक रहा शराव का अबैध कारोवार
देश के लिए महा अभिशाप बनी अबैध सुरा -लाख कोशिशों के वावजूद भी नहीं रुक रहा शराव का अबैध कारोवार
महोबा/उत्तर प्रदेश में अबैध शराव किसी अभिशाप से कम नहीं आज अबैध सुरा का कारोवार इस तरह प्रबल बेग से फैला हुआ है कि आज चारों ओर शराव की भट्टियां धधक रहीं हैं रोज सैकड़ों लीटर शराव वना कर नवयुवकों को परोसी जा रही है ।
ये कारोवार कोई एक दो दिन से नहीं वल्कि वर्षों से इसी प्रकार जारी है आबकारी विभाग व पुलिस व सरकार इसे रोकने में नाकाम सावित हो रहे हैं रक्त बीच की तरह एक शराव व्यवसायी पकड़ा नहीं कि कई अबैध नशा कारोवारी तैयार इस तरह अबैध सुरा कारोवार नवयुवकों को ही नहीं देश को भी खोखला बनाता जा रहा है अब सोचने वाली बात तो यह है जब देश का नवयुवक शराव की लत का शिकार हो जाएगा तो देश की उन्नति कैसे संभव है आज इसी मदिरा की बजह से हजारों घर वरवाद हो चुके हैं फिर भी आज तक इस अबैध सुरा के अभिशाप से देश को मुक्ति नहीं मिल सकी जो एक गंभीर चिंतनीय विषय बना हुआ है।
इसी क्रम में आज-
दिनाँक 13.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री ए0के0 श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत प्र0नि0 कोतवाली नगर श्री विजय सिंह द्वारा गठित टीम उ0नि0 पुरुषोत्तम विश्वकर्मा मय हमराहियान के मुखबिर खास की सूचना पर 1. आरोपी राजेन्द्र कबूतरा पुत्र स्व0 अमृत लाल उम्र 50 वर्ष 2. आरोपिता श्रीमती कलावती कबूतरा पत्नी राजेन्द्र कबूतरा उम्र 45 वर्ष, निवासीगण लाल पहडिया रेलवे स्टेशन के पास थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा को मय 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 656/20 व 657/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।