साइबर क्राइम थाना महोबा ने 2.43 लाख रुपये की ठगी की धनराशि वापस कराई

साइबर क्राइम थाना महोबा ने 2.43 लाख रुपये की ठगी की धनराशि वापस कराई

प्रवीण कुमार (ब्यूरो प्रमुख)

महोबा: थाना साइबर क्राइम, महोबा ने साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित को बड़ी राहत देते हुए ₹2,43,000/- (दो लाख तैंतालीस हजार रुपये) की धनराशि उनके खाते में वापस कराई है।

घटना का विवरण

पीड़ित मैयादीन राजपूत, पुत्र रामसहाय राजपूत, निवासी ग्राम कुढार, थाना खरेला, जनपद महोबा, के साथ एक अनजान लिंक के जरिए साइबर ठगी की घटना हुई। पीड़ित ने 21 जनवरी 2025 को साइबर क्राइम थाना, जनपद महोबा में इसकी सूचना दी। इस आधार पर मामला पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

महोबा के पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी श्री दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम श्री फहीम अख्तर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की।

साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए, टीम ने बैंक और पेमेंट गेटवे के साथ समन्वय स्थापित किया। इसके परिणामस्वरूप ठगी की गई ₹5,93,000/- में से ₹2,43,000/- की राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई गई। शेष धनराशि को जल्द से जल्द वापस कराने के प्रयास जारी हैं।

पीड़ित ने जताया आभार

अपने पैसे वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक महोबा और साइबर क्राइम थाना की पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया। पुलिस की तत्परता और सहयोग से पीड़ित अत्यंत प्रसन्न है।

पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक महोबा ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और साइबर फ्रॉड से सावधान रहें। अगर कोई ठगी की घटना होती है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

–महत्वपूर्ण सूचना:
साइबर ठगी की घटनाओं को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए महोबा पुलिस लगातार प्रयासरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!