थाना मौदहा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
थाना मौदहा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
मौदहा, हमीरपुर: थाना मौदहा में 25 जनवरी को ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने समस्त पुलिस बल को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ने सभी कर्मियों को यह संदेश दिया कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदाता और अधिकारी का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
समारोह में थाना मौदहा के समस्त पुलिस बल ने भाग लिया और लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना और पुलिस बल को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना था।
“राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम लोकतंत्र को सशक्त बनाने और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।