भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
रिपोर्ट-जयनारायण वर्मा
सरीला (हमीरपुर): सविता समाज द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 23 जनवरी को सरीला तहसील में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह यादव ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक सच्चे जननायक थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने शोषित, पिछड़े और दलित वर्ग को समाज में जागरूक और सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उनके संघर्षों और आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
सविता समाज के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सविता ने भी कर्पूरी ठाकुर के जीवन और कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया। उनके जीवन का सादगीपूर्ण अंदाज, जैसे फटा कुर्ता और टूटी चप्पल पहनना, समाज सेवा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रांजुल द्वारा कर्पूरी ठाकुर के योगदान पर आधारित गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया।
अतिथियों का सम्मान और आभार व्यक्त
कार्यक्रम के आयोजक सविता समाज के सरीला तहसील अध्यक्ष रामदर्शन ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। उन्होंने इस आयोजन में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन महान साहब ने कुशलतापूर्वक किया।
उपस्थित अतिथिगण और समाज के सदस्य
इस विशेष अवसर पर समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें शिव सिंह यादव (जिलाध्यक्ष, सपा शिक्षक सभा), चंद्रवती वर्मा, नीलम यादव (महिला सभा जिलाध्यक्ष), हरनाथ राजपूत, कामता राजपूत, सुरेंद्र सिंह राजपूत, शंकर दादा, रमेशचंद्र सविता, नाथूराम अहिरवार, शिवकुमार आर्य, कपिल आर्य, और सविता समाज के सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।