महोबा में अबैध नशा कारोवार बना जीविका कमाने का सुगम साधन-पुलिस ने गाँजा व शराव के साथ नशा कारोवारी किये गिरफ्तार
महोबा में अबैध नशा कारोवार बना जीविका कमाने का सुगम साधन-पुलिस ने गाँजा व शराव के साथ नशा कारोवारी किये गिरफ्तार
महोबा/उत्तर प्रदेश का महोबा जिला अबैध नशा कारोवार का गढ़ बन गया है लोग लगातार अबैध नशे के कारोवार से जीविका अर्जित करते देखे जा रहे क्षेत्र में फैली वेरोजगारी तंगहाली ने लोगों को नशा कारोवार करने पर मजवूर कर दिया है पुलिस के द्वारा लगातार अबैध नशा कारोवारियों की गिरफ्तारी व विधिक कार्यवाही की जा रही है किंतु कई वर्ष वीतने के वावजूद भी अबैध नशा के कारोवार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी क्रम में आज
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम के कुशल निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में दिनांक 12.12.2020 को थाना कुलपहाड अन्तर्गत चौकी बेलाताल पुलिस टीम द्वारा अवैध रुप से गांजे की तस्करी में लिप्ट आरोपी मोहन रैकवार उर्फ बाबू पुत्र लच्छू निवासी बजरिया कस्बा बेलाताल थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा उम्र करीब 30 वर्ष, को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ स्टेशन रोड, FCI गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 366/20 धारा- 8/20 NDPS Act. पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
दिनाँक 12.12.2020 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री ए0के0 श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत प्र0नि0 खरेला श्री अनिल कुमार द्वारा गठित टीम उ0नि0 बलवन्त सिंह मय हमराह के मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी दिलीप कुशवाहा पुत्र नन्दकिशोर कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष, नि0ग्राम टिकरी थाना खरेला जनपद महोबा को 21 अदद देशी क्वाटर शराब नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0अ0 151/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।