महोबा: यूपी दिवस पर भव्य आयोजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित
महोबा: यूपी दिवस पर भव्य आयोजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित
प्रवीण कुमार
महोबा, 24 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर महोबा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास, शहरी समग्र विकास और नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्य मंत्री श्री राकेश कुमार राठौर “गुरु” और जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इन स्टालों के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम काली पहाड़ी के कृषक गुलाब वर्मा को मैंकेजनेशन योजना के तहत ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने अपने संबोधन में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत बच्चियों और उनके अभिभावकों को प्रेरित किया। उन्होंने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने 2047 तक महोबा और उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने का लक्ष्य साझा किया।
राज्य मंत्री श्री राकेश कुमार राठौर “गुरु” ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें माता-पिता और गुरु की बात मानकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने श्री अन्न के प्रति किसानों की जागरूकता और योगदान की सराहना की।
सम्मान समारोह में वितरित किए गए प्रमाण पत्र और चेक:
नगर पालिका और पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
प्रगतिशील 12 किसानों और स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
मनरेगा योजना के तहत 100 दिन कार्य पूर्ण करने वाले श्रमिकों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और उद्यमियों को लोन के चेक वितरित किए गए।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, एडीएम वित्त/राजस्व राम प्रकाश, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, सीडीओ हरेंद्र कुमार सिंह, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह आयोजन उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के संकल्प को दर्शाता है।